पीलीभीत में 1214 करोड़ का इन्वेस्ट इन्वेस्टरों ने किया है कल 106 निवेश प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर आत्मदेव शर्मा ने यूपी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दी है। उन्होंने बताया कि 1169 करोड़ के कुल 58 निवेश प्रस्ताव पाइपलाइन में है जिनकी लगभग 8 से 10 माह में धरातल पर आने की संभावना है। टीवी के होटल में ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान देव शर्मा ने बताया कि उद्योग लगने से जनपद के 4000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा तो वही 8000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इनमें कृषि, डेयरी, तकनीकी शिक्षा, वन, पर्यटन, दवा व्यवसाय से जुड़े उद्योग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एएमयू हस्तांक्षरणकी प्रक्रिया लगातार चल रही है और कभी भी निवेशक एएमयू करा सकते हैं। कार्यक्रम में कई निवेशक पहुंचे और उन्होंने सरकार व प्रशासन की काफी तारीफ की। कार्यक्रम में पहुंचे गन्ना राजमंत्री ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में लगातार लोग निवेश कर रहे हैं पहले जहां यह एक बीमारू प्रदेश के नाम से गिना जाता था तो वहीं अब उत्तम प्रदेश कहा जा रहा है।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )