Posted By : Admin

UP : यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी, डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश

खबर गोंडा से है जहां गोंडा जिले में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर के जिले में धारा-144 लागू करते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच दो पालियों में 92072 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल के 51477 तो वही इंटरमीडिएट के 40595 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरे जिले को 4 जोन, 20 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 5795 कक्ष निरीक्षकों, चार जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट,143 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है। वहीं परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 5 सचल दल और शील्ड प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए 10 निगरानी टीमों का गठन गोंडा जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों को रखने के लिए डबललॉक युक्त अलमारी मंगवाई गई है जिसमें प्रश्न पत्र रखे जाएंगे 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। गोंडा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी।

दरअसल गोंडा जिले में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर के आज गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा,गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा जिला पंचायत सभागार में सभी 143 केवल व्यवस्थापकों, सभी चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों और परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का मोबाइल फोन ले जाना वर्जित करते हुए सख्त हिदायत दी है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के लिए हाई स्कूल इंटरमीडिएट की सभी उत्तर पुस्तकाओं अ और ब में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो सिक्योरिटी कोड का प्रयोग किया गया है ताकि नकल विहीन परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जा सके। गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त निर्देश दिया है कि प्रत्येक कक्षा में दो कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जाए और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाई।

वही गोंडा जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर 92 हजार के करीब हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर के 3100 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा तो वही 2695 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई है। परीक्षा को संपन्न करने के लिए शासन द्वारा नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं। जिनके द्वारा कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है और जिनके निगरानी में परीक्षा कुशल संपन्न कराई जाएगी 143 परीक्षा केंद्र पूरे जिले में बनाए गए हैं और सभी परीक्षा केदो पर एक केंद्र व्यवस्थापक और एक वाहय केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए है।

रिपोर्ट – प्रवीन श्रीवास्तव ( गोंडा )

Share This