पीलीभीत समेत यूपी के कई जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं। मामले के तूल पकड़े ही अब समाजवादी पार्टी भी इसको लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है। सपा नेताओं का आरोप है कि यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती के लिए दो दिन लिखित परीक्षा करवाकर सिर्फ अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। क्योकि बीजेपी सरकार ने प्री-प्लानिंग करके यह पेपर लीक करवाया है। सपा कार्यकर्ता ने बीजेपी को छात्र विरोधी सरकार बताया है और रिएग्जाम कराने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव की फ़ोटो भी साथ लेकर पहुंचे थे।
तस्वीरें बीसलपुर तहसील परिसर की है यहां पुलिस सिपाही भर्ती के दोनों पालियों का पेपर टेलीग्राम पर लीक का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में अभ्यार्थी हाथों में तख्ती लेकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे थे। जहां समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अभ्यर्थियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, ज्ञापन में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को निरस्त करके दोबारा से परीक्षा कराए जाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )