महोबा में ग्राम प्रधान के पुत्र के विवाह कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग की चपेट में आए तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देख सभी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि पूरा मामला कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी काजी गांव का है। बताया जाता है कि गांव के प्रधान रामदयाल श्रीवास के पुत्र रविंद्र की शादी का कार्यक्रम चल रहा था और आज मायना की रस्म के दौरान ग्रामीण और रिश्तेदार भोजन कर रहे थे। तभी बताया जाता है कि भटेवर गांव का रहने वाला एक रिश्तेदार ने अचानक विवाह कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे खाना खाने बैठे गहरा गांव निवासी 48 वर्षीय हरिदास, लिलवाही गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू श्रीवास और देवीदीन श्रीवास गोली लगने से घायल हो गए। अचानक हुई फायरिंग में तीन लोगो के गोली लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।गोली लगने से घायल हुए तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया है, लेकिन तीनों की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर द्वारा उन्हें झांसी हायर सेंटर रेफर कर दिया। आपको बता दें कि गांव में अपना रसूख दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग की गई है, जबकि हर्ष फायरिंग को लेकर शासन और प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रहा है। इसके बावजूद भी इस पर रोक लगती नही दिखाई दे रही।
रिपोर्ट – इरफान पठान ( महोबा )