पीलीभीत – दिल्ली बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद पीलीभीत में संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी एकता दिखाई और डब्लूटीओ व हरियाणा सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुतलो पर गुस्साएं कार्यकर्ता चप्पले-जूते भी बरसाते दिखे।
दरअसल दिल्ली के खनौरी बॉर्डर पर किसान शुभकरनदीप सिंह की मौत हो गई थी। इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने घुंघचाई चौराहे से लेकर हाईवे पर स्थित गुरुद्वारा तक कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नाराज किसानों ने सिरसा चौराहा हाइवे पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन व हरियाणा सरकार का पुतला फूंककर जूतो से पिटाई कर भड़ास निकाली। पुलिस की मौजूदगी में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है प्रदर्शनकारी किसानों पर सरकार आंसू गैस छोड़ रही है अन्नदाताओं पर गोलियां चला रही है इसलिए प्रदर्शन कर सोयी हुई सरकार को जगाना चाहते है।
रिपोर्ट – ऋतिक द्विवेदी