Posted By : Admin

UP : सपाइयों ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल, मांगे पूरी न होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम पीलीभीत पहुंचे और बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी संस्थानों में निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे गए। शहर के नकटदाना चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर व बैनर लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। भाजपा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है।

जिस वजह से लोग बेरोजगार हो रहे हैं। शहर व देहात में अपराधी बेलगाम हैं। पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) के सम्मान की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से भूख हड़ताल कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों का संज्ञान नहीं लेती है तो समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी।


रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )

Share This