Posted By : Admin

UP : मोबाइल टावर की मांग को लेकर ग्रामीण कर रहे थे चुनाव का बहिष्कार , जिलाधिकारी के प्रयास से हुए राजी

बहराइच : आज के डिजिटल युग के दौर में मोबाइल में नेटवर्क ना होना एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आती है और ऐसी ही समस्या का सामना बहराइच की मिहीपुरवा तहसील के सीमावर्ती न्याय पंचायत आम्बा के ग्रामीण कई सालों से कर रहे है। चुनाव नजदीक आने पर वहां के ग्रामीण दो महीने पहले से चुनाव का बहिष्कार करने की बात पर अड़ गए ,

ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार की बात को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गंभीरता से लेते हुए बी,एस,एन, एल के अधिकारियों से बात कर आज एक टीम अम्बा बर्दिया भेजी। जहां पर अधिकारियों और ग्रामीणों में बात हुई और सभी ग्रामीण मतदान के लिए मान गए। इस गांव में मोबाइल टावरों में नई बैटरियां वा नए जनरेटर लगाए गए है साथ ही एक कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है ।

जिला प्रशासन के प्रयास के बाद सभी ग्रामीणों ने ये शपथ ली की हम सभी मिल कर मतदान करेंगे। एस डी एम मिहीपुरवा संजय कुमार ने बताया की ग्रामीणों की समस्या के समाधान कों लेकर डीएम के निर्देश पर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई है जिसमे उनकी समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है साथ ही उन्हें मतदान के लिए संकल्प दिलाया गया है।

Share This