पीलीभीत में जैसे ही लोकसभा चुनाव में मतदान की डेट नजदीक आ रही है, मतदाता अपनी समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाने और उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते दिखाई दे रहे हैं। शहर के मोहल्ला मुड़िया पनई देश नगर के लोगों ने मतदान से पहले सड़क बनवाने की मांग रख दी है। साथ ही मोहल्ले के गेट पर एक बैनर भी लटका दिया जिसपर लिखा है रोड नहीं तो वोट नहीं। लोगों का कहना है कि लगभग 28 बर्षों से वह रोड कि इस समस्या से जूझ रहे है। बरसात में तो इस रोड से निकला भी मुश्किल हो जाता है। महिलाओं ने इसको लेकर एकजुट होकर प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि अगर चुनाव से पहले रोड का निर्माण नहीं हुआ तो मतदान का बहिष्कार किया जाएगा। लोगों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि लंबे समय से अपनी समस्या को जिम्मेदारों के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल सका है।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )