उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में यातायात नियमों की अनदेखी कर अपनी निजी कार पर हूटर और पदनाम का स्टीकर लगाना डुमरियागंज के एसडीएम को भारी पड़ गया, वहीं कैंट पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली. जब गोरखपुर पुलिस ने कार चालक से गाड़ी के बारे में पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी एसडीएम संजीव कुमार की है, बता दें कि एसडीएम संजीव कुमार दीक्षित गोरखपुर में तहसीलदार भी रह चुके हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस एक्शन मोड में है, फर्जी तरीके से हूटर लगाने, फर्जी पास आदि लगाने वालों के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर गोरखपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इससे पहले हाल ही में पूर्व मंत्री के टापू पर फर्जी पासपोर्ट मामले में कैंट थाने में केस दर्ज किया गया था, इस मामले में एसडीएम की गाड़ी भी चेकिंग के दौरान पकड़ी जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई जब रेलवे जीएम ऑफिस के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक प्राइवेट कार दिखाई दी. इस कार पर हूटर लगा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार रोकी और केंट पुलिस को वहां बुलाया.