थानों से गरीब लोगों को कैसे टरकाया जाता है इसकी बांनंगी पीलीभीत में देखने को मिली। दरअसल थाना न्यूरिया के सडीया सुंदरपुर की रहने वाली वृद्ध दिगरानी को पड़ोसी धर्मेंद्र काफी परेशान कर रहा है दिगरानी की जमीन पर एंगल लगा दिया। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाता है। पीड़ित थाने पहुंची तो वहां से टरका दिया। बाद में एसपी ऑफिस गई। एसपी ऑफिस से जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया।
लेकिन जिलाधिकारी ऑफिस में नहीं थे मायूस होकर महिला लौट रही थी जहां महिला हमको मिल गई और अपनी कहानी सुनाई। इस तरह के कर्मचारी जो गरीब महिलाओं को टरका रहे हैं एक तरह से सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। हालांकि हमने संबंधित थाने के सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी की तो संबंधित ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई। फिलहाल थाने के कर्मचारियों ने कहा कि महिला को थाने भेज दो।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )