पीलीभीत की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव राजपुर में अचानक आग की घटना ने खलबली मचा दी। तेज हवाओं के चलते आग करीब आठ किलोमीटर दायरे तक फैल गई। जिसकी जद में करीबन तीन गांव आ गए। घटना में सैकड़ों एकड़ नरई, भूसे के ढेर के अलावा कई झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गई। करीब पचास ट्रैक्टरों की मदद से किसान आग पर काबू पाने में जुटे रहे। जानकारी के बाद एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने टीम को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल शुरू कराई है……
दरअसल राजपुर गांव बराही रेंज के जंगल से सटा है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल के नजदीक खड़े नरकुल से आग की शुरुआत हुई। इसके बाद खेतों में खड़ी नरई में पहुंच गई। तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया। चंद घंटे में आग सिमरा गांव तक करीब आठ किलोमीटर दायरे में आग फैल गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुपों पर मदद करने की गुहार लगाई। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग से नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो पा रहा है। सैकड़ों एकड़ नरई, विभिन्न क्षेत्रों में लगे सैकड़ों कुंटल भूसे के ढेर और कई झोपड़ियां जल गई। पालतू मवेशियों के भी आग की चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद ली गयी तब आग पर काबू पाया जा सका। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )