पीलीभीत में जंगली जानवरों की दहशत बरकार है एक बार फिर जंगल से निकलकर तेंदुए ने एक-एक कर तीन ग्रामीणों को हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुआ गन्ने के खेत में जा छिपा। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची औऱ तेंदुए की तलाश में जुटी है। घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है।
दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से एक तेंदुआ बाहर निकला और आबादी में जा पहुंचा। इस दौरान थाना बरखेड़ा के गांव जार कल्लिया में पहुंचकर तेंदुए ने एक-एक कर गांव के ही तीन लोगों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है विवेक कुमार सुबह टहलने निकले थे तभी झाड़ियों में छिपे बैठे तेंदुआ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। विवेक चीखे-चिल्लाए तो तेंदुआ सड़क की ओर भाग खड़ा हुआ। रास्ते में अपने खेत पर जा रहे किसान सत्यपाल पर भी तेंदुआ ने हमला करके घायल कर दिया। इसके बाद खेत पर काम कर रहे गांव के ही हेमराज पर तेंदुआ झपट पड़ा। जिससे वह भी घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया। सूचना मिलने ही बरखेड़ा पुलिस औऱ वन विभाग की टीम मौके पर आ गई और तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंया। वहीं वन विभाग की टीम तेंदुआ की लोकेशन को ट्रेस कर रही है। साथ ही ग्रामीणों को गन्ने के खेत के आसपास नहीं जाने के लिए सतर्क कर रही है।.
रिपोर्ट – ऋतिक द्विवेदी ( पीलीभीत )