Posted By : Admin

UP : क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लूटपाट, गिरोह में थाने का एक सिपाही भी शामिल

पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर में तैनात एक सिपाही अपने आप को सीबीआई व क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। दो लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए ₹5000 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किया है। दरअसल पीड़ित दुर्जनपुर कला निवासी जितेंद्र सिंह पूरनपुर में राज मिस्त्री की तलाश में आया था। आरोप है इस दौरान कार सवार चार लोगों ने उसको रोककर सीबीआई अधिकारी बताकर मोबाइल एप स्कैनर पर स्कैन करवा कर 14000 रुपए खाते में डलवा लिए थे।

यही नहीं इन्हीं कार सवार चार लोगों ने खुद को क्राइम इंस्पेक्टर बताकर गुरुवार को गांव ढका निवासी कमर को पूरनपुर कस्बे में पकड़ लिया और 12500 रुपए और एक मोबाइल लूट लिया था विरोध करने पर उसकी पिटाई कर मौके से फरार हो गए थे दोनों ही पीड़ित युवकों ने पूरनपुर कोतवाली में तहरीर दी थी पुलिस ने मामले में जांच कर दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज की देररात कार सवार चार लोगों में से 2 को हिरासत में ले लिया गया है घटना में कोतवाली का एक सिपाही रामू भी शामिल है। साथ ही क्षेत्र का सरफराज नाम का व्यक्ति भी पकड़ा गया है। बाकी दो आरोपी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गए ₹5000 रुपये व मोबाइल फोन साथ ही घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार भी बरामद की है।


रिपोर्ट – ऋतिक द्विवेदी ( पीलीभीत )

Share This