Posted By : Admin

UP : सरकारी स्कूल की हकीकत, चूल्हे में गए नियम बच्चें लगा रहे झाड़ू

पीलीभीत जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षा का किस तरह से बंटाधार है इस खबर से समझ सकते है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई दो तस्वीरों ने शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल मामला पूरनपुर विकास क्षेत्र के गढ़ा कलां कंपोजिट विद्यालय का है। विद्यालय में गैस सिलेंडर की बजाय लकड़ियों से कई दिनों से मिड डे मील बनाया जा रहा है।

विद्यालय के फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि विद्यालय के रसोइयों से लकड़ियां जलवाकर खाना पकवाया जाता है। इतना ही नहीं विद्यालय में अध्यापक बच्चों से पढ़ाई के बजाय झाडू लगवाकर साफ सफाई, भी कराते हैं इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीरो में रसोई घर की काली दीवारे गवाही दे रही है कि यहां काफी दिनों से इसी तरह चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा। धुएं से न सिर्फ वातावरण प्रभावित होता है बल्कि छात्रों की सेहत पर भी इसका गलत असर पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )

Share This