Posted By : Admin

UP : CMO ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एएलएस एंबुलेंस स्टाफ को किया सम्मानित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए, निशुल्क एएलएस एंबुलेंस सेवा प्रदान की है, जिसका मेडिकेयर, 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा सफल संचालन, विगत 30 माह से अधिक समय से कर रही है। संस्था द्वारा एएलएस एंबुलेंस सेवा के कार्यरत ईएमटी एवं पायलट का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को प्रयागराज के राजकीय हेल्थ स्कूल & ट्रेनिंग सेंटर, टेलियर गंज, प्रयागराज, के सभागार में सीएमओ डॉक्टर आशू पांडे और ऐडिशनल सीएमओ/ नोडेल अधिकारी एम्बुलेंस डॉक्टर आर.सी.पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

राजकीय हेल्थ स्कूल & ट्रेनिंग सेंटर टेलियर गंज के सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में, मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के बारे में मेडिकेयर के डॉक्टर शिव शंकर प्रसाद ने अस्पताल पहुँचने तक गंभीर मरीजों कि जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार देने का तरीका व मदद के लिए आने वाले फोन से लेकर पहुँचने और मरीज को ले जाते समय निभाई जाने वाली जिम्मेदारी की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी एवं चालकों को सीएमओ डॉक्टर आशू पांडे व नोडेल एएलएस एम्बुलेंस/ एडिशनल सीएमओ डॉक्टर आर.सी.पांडे द्वारा सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर मेडिकेयर 365 संस्था के एचआर हेड अलेक्जेंडर जान, जिला उमेश चंद्र यादव , मेंटेनेंस अधिकारी सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Share This