पीलीभीत में कैंसर से पीड़ित एक युवक ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव क़ो तालाब से बरामद कर लिया औऱ पंचायतनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला सदर कोतवाली इलाके के गौहनिया तालाब का है।
दरअसल सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव चिड़ियादाह निवासी 30 बर्षीय रिजवान पिछले आठ माह से गले के कैंसर से जूझ रहा था और उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। मंगलवार क़ो वह कैंसर का ऑपरेशन कराने के बाद पीलीभीत लौटा था। बताया जा रहा है रिजवान गौहानिया चौराहे के पास स्थित तालाब के किनारे पहुंचा औऱ तालाब में कूद गया। उसको तालाब में कूदता देख एक युवक ने शोर मचाते हुए पुलिस क़ो सूचना दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तालाब में तलाश शुरू कराई। बाद मे काफी मशक्कत के बाद उसका शव निकाल लिया गया। परिजनों की माने तो रिजवान कैंसर होने के कारण मानसिक रूप से तनाव में था इसी से आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मृतक युवक शादीशुदा था और उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। फिलाल युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।