पीलीभीत में शाहजी मियां का उर्स 9 जून से शुरू होने वाला है लेकिन आरोप है कि पुलिस प्रशासन परमिशन होने के बाद भी उर्स में आए दुकानदारों को परेशान कर रहा है। इसी को लेकर दरगाह का एक डेलिगेशन उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष के साथ जिलाधिकारी से मिला और समस्या से अवगत कराया। दरगाह के लोगों का कहना है कि पिछले 121 साल से यह उर्स लग रहा है जिसमें मात्र 5 दिन के लिए जयरीन व बाहर से दुकानदार आते हैं। लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन उर्स में व्यवधान पैदा करने के लिए अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है। उर्स के आयोजको का कहना है कि अगर उन्हें परेशान किया गया तो इस बार उर्स नहीं मनाया जाएगा। जिलाधिकारी संजय कुमार ने समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया है गौरतलब की यह जनपद का सबसे बड़ा उर्स है। कुल वाले दिन जिला प्रशासन सार्वजनिक छुट्टी भी घोषित करता है।