Posted By : Admin

लखनऊ में सोमवार को बंद रहेंगे के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

Lucknow : सोमवार, 17 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर लखनऊ की कई सड़कें बंद रहेंगी। जिन सड़कों पर नमाज अदा की जाएगी, वहां ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है. सोमवार को प्रातः 06:00 बजे से प्रार्थना की जायेगी। नमाज पूरी होने तक सड़कें बंद रहेंगी.

यहां ट्रैफिक बदल जाएगा

-सीतापुर रोड की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग तिराहे से पक्का पुल एवं टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर चौराहा संख्या 08 निरालानगर होते हुए आईटी की ओर जा सकेगा।

– पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल व टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात पक्का पुल से पहले तिराहा से बंधा रोड या नया पक्का पुल होकर जा सकेगा।

-हरदोई रोड एवं बालागंज चौराहे की ओर से आने वाला यातायात बड़े वाहन एवं रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीला वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगी, यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिना चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए जा सकेगा।

– कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घंटाघर होते हुए बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से नए पक्के पुल से चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे तक जा सकेगा।

– घंटाघर एवं नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे की ओर से आने वाला सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा एवं टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर तिराहा स्थित नये कंक्रीट पुल से होकर जा सकेगा.

-चौक चौराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहे व मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहे से होकर जा सकेगा.

– मेडिकल क्रॉस (चरक) चौराहे से सामान्य यातायात फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज होते हुए नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहे, चौक से होकर जा सकेगा। कोनेश्वर चौराहा.

Share This