Posted By : Admin

UP : गोंडा में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, जीजा-साली की मौत, 7 घायल

गोंडा जिले के इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर स्थित बेंदुली गांव के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई और दोनों में आग लग गई। इस हादसे में बलरामपुर जिले के अंकित शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियंका ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सोमवार को इटियाथोक के बेलवाभुता स्थित रेहरा गांव निवासी अली उल्लाह अपने परिवार के साथ बकरीद मनाने खरगूपुर के नंदनगर गांव गए थे। शाम करीब छह बजे वापस लौटते समय बेंदुली गांव के पास इटियाथोक की ओर से आ रही आल्टो कार से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारों में आग लग गई. वहां खेल रहे युवकों ने कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।

Share This