Posted By : Admin

UP : मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या

मेरठ : ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के अंदर मिला है. घटना के वक्त महिला का पति ड्यूटी पर गया था और वह अकेली थी. घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मौके पर एक पिस्टल मिली है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, राधेश्याम मिश्रा का परिवार इंदिरापुरम में रहता है। परिवार में उनकी 45 वर्षीय पत्नी सुनीता मिश्रा के अलावा एक बेटा और एक बेटी है. बेटा नोएडा में काम करता है जबकि बेटी सुल्तानपुर में अपने चाचा के पास रहती है। घटनाक्रम के मुताबिक, राधेश्याम मिश्रा बागपत रोड स्थित एक अस्पताल में वार्ड ब्वॉय के पद पर काम करते हैं। शुक्रवार रात वह ड्यूटी पर चले गए और उनकी पत्नी सुनीता मिश्रा घर पर अकेली रह गईं। सुबह करीब आठ बजे जब राधेश्याम अपनी ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी के शरीर से खून बह रहा था। आसपास के लोग जुट गये. सूचना मिलने पर सीओ क्राइम प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी आ गए। राधेश्याम मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह घर लौट रहे थे तो दिल्ली रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास उन्हें अपनी बुलेट बाइक खड़ी मिली। आइए जानें कि वह आनन-फानन में घर क्यों पहुंचे। घर के अंदर का सामान व्यस्त मिला है। सुनीता मिश्रा के शव के पास लाइसेंसी पिस्टल मिली है. फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि यह हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है या फिर कोई और वजह है. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसने आखिरी बार अपनी मां से रात करीब 10 बजे बात की थी. गोलियों की आवाज किसी ने नहीं सुनी. इसी मकान की तीसरी मंजिल पर राधेश्याम मिश्रा के भाई भी परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने भी गोली की आवाज ना सुने जाने की बात कही है। खास बात यह है कि घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनका डीवीआर गायब है। जिस तरह से पिस्टल मिली है, उसे देखकर लग रहा है कि घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

Share This