उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस……आपकी सहायता में सदैव तत्पर है इस तरह की होर्डिंग्स लगभग हर थाने के बाहर आपको दिखाई दे जाएंगी लेकिन बिल्हौर में यह तस्वीर एकदम उल्टी नजर आती है यहा सहायता तो दूर हर कदम पर आमजन का शोषण करते बिल्हौर पुलिस को देखा जा सकता है
ख़बर कानपुर कमिश्नरेट के थाना बिल्हौर से है। जहा इन दिनों वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस अपनी मनमानी करते नजर आ रही है सारे नियम कानूनो को ताक पर रख कर यह पुलिस कर्मी अपने बनाये हुए नये कानून चलाते दिखाई पड़ रहे है।प्रदेश मे हूटर चेकिंग का आदेश क्या हुआ की पुलिस ने बिल्हौर को छावनी बना डाला हर नाके हर चौराहे पर दर्जनों पुलिस वाले वाहनों को रोककर शोषण करते दिखाई पड़ते हैं ऐसा बिल्हौर के लोगों का मानना है हालात यहां तक खराब हैं की लोग रोजमरना की जरूरत सामग्री दूध, सब्जी, दवा लाने से भी डरने लगे हैं दूसरी तरफ यूपी की तेज तर्रार पुलिस पर धन उगाही के आरोप भी जमकर लगने लगे हैं हाल में ही बिल्हौर में हुए चालानो से त्रस्त जनता सड़क पर आ गई व जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी जिससे कई किलोमीटर तक जाम लग गया जिससे यात्री व राहगीरों को गंभीर समस्याओ का सामना करना पड़ा पुलिस के शोषण शिकार हुए पीड़ितों ने पुलिस की कार्यशैली पर जमकर सवाल खड़े किए मामला बड़ता देख पुलिस के आला अधिकारियो ने तुरंत उक्त मामले का संज्ञान लिया बैक फुट पर आये बिल्हौर इंस्पेक्टर ने मामले में कई आश्वासन देकर मामला शांत तो कर दिया लेकिन बिल्हौर पुलिस से आखिर कब तक होता रहेगा जनता का शोषण यह सवाल अभी बना हुआ है यदि क्षेत्र मे बड़ते अपराध की बात की जाये तो बिल्हौर मे लूट चोरी छिनैति जैसी बड़ी घटनाए आम होती जा रही है जिसे बिल्हौर पुलिस रोक पाने मे पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है पुलिस विभाग के ऐसे लापरवाह अधिकारी प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेस नीति को भी पलीता लगा रहे है।