Posted By : Admin

Kanpur : बिजली विभाग का कारनामा , गरीब परिवार को थमाया 23.92 लाख का बिल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को पांच महीने का 23 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया है. जबकि यह उपभोक्ता कच्चे मकान में रह रहा है। घर में सभी इलेक्ट्रॉनिक संसाधन मौजूद नहीं हैं.

इस घर में कहने को तो कूलर, फ्रिज, सीलिंग फैन के अलावा वॉशिंग मशीन भी है। मकान की छत पर टीन शेड पड़ा हुआ है। कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (केस्को) आजकल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, कानपुर के रहने वाले चन्द्रशेखर को बिजली विभाग ने 23 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा है. जबकि उनकी गरीबी इतनी है कि घर पर पक्की छत तक नहीं है. वह एक टीन शेड में रहता है। उनका घर कच्ची बस्ती में बना हुआ है। हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपना गुजर-बसर कैसे कर रहे होंगे.

सम्बंधित खबर

Share This