बहराइच : पहाड़ों व मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जिले में सरयू व घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । नानपारा व मिहिपुरवा तहसील के तटीय इलाकों में बसे कई ग्रामों में बाढ़ पानी तेजी से फैल रहा है । जिला प्रशासन की और से तटीय इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य किया जा रहा है। बाढ़ के साथ ही कटान से कई ग्रामीणों के घर नदी के मुहाने पर आ गए हैं । लोग अपने हाथों से अपना मकान तोड़ने को मजबूर हैं ।
जिले से होकर बहने वाली सरयू व घाघरा नदी लगातार हो रही बारिश से उफान पर हैं। नानपारा तहसील के शिवपुर ब्लॉक के स्थित पसियन पुरवा समेत कई ग्रामों में तेजी से बाढ़ का पानी फैल रहा है। सरयू नदी की कटान से कई मकान के नदी में समाहित होने के कगार पर है । लोग अपने हाथों से अपने मकानों को तोड़कर गृहस्थी के साथ ही ईंट को लेकर अन्य स्थानों पर जाने को मजबूर है