पीलीभीत में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बड़ी तादात में पहुंचकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया है। व्यापक पैमाने पर अपना विरोध दर्ज कराने हेतु शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक और कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने हुंकार भरा और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। शिक्षकों की मांग है कि ऑनलाइन अटेंडेंस में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को दूर किया जाए। इसके साथ उनको 30 दिन का ईएल, 15 दिन का हाफ सीएल जिसे वो किसी भी कैजुअलिटी में इस्तेमाल कर सकें दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रतिकार अवकाश मानव संपदा पर दिया जाए।
शिक्षकों की मांग है कि जो प्रायोजित सीएल उन्हें मानव संपदा पर दिया जाता वो 8 बजे के बाद नहीं मिलता। ऐसे में स्कूल जाते समय कोई दिक्कत होती है तो उन्हें अनुपस्थित मानते हुए वेतन काट लिया जाएगा। जो कहीं से सही नहीं। गौरतलब है कि बेसिक स्कूलों में शासन ने आठ जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं 12 रजिस्टरों को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। शासन के इस आदेश को लेकर शिक्षकों का पूरे प्रदेश में विरोध चल रहा है। मांगों को लेकर शिक्षकों के सभी संगठन एक मंच पर आ गए हैं। औऱ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है।