शुक्रवार रात आठ बजे से बदायूं जिले में रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा, जहां तीन दिन तक बरेली-बदायूं हाईवे कछला तक बंद रहेगा। इस दौरान फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर से आगरा, कासगंज, दिल्ली जाने वाले वाहन उसावां, म्याऊं, डहरपुर, दातागंज, बेलाडांडी, फतेहगंज पूर्वी, बरेली, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा और अलीगढ़ होकर निकलेंगे।
इसके साथ ही बदायूं से आगरा, कासगंज और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को भी बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा और अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. उधर से आने वाले वाहनों का रूट भी वही रहेगा।
वहीं, बरेली से आगरा, कासगंज और दिल्ली जाने वाले वाहन सीधे गैनी, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर और नरौरा होते हुए निकलेंगे, जबकि मुरादाबाद से बिसौली जाने वाले वाहन गुन्नौर, नरौरा होते हुए सहसवान जाएंगे। जिस वाहन को मुरादाबाद, चंदौसी से फर्रुखाबाद और शाहजहाँपुर जाना है वह बिसौली से आंवला, गैनी, बरेली, फतेहगंज से पहले, बेलाडांडी, दातागंज, डहरपुर से उसावां होते हुए जाएंगे, जबकि यहां से मुरादाबाद-चंदौसी जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते से जाएंगे। । रहेंगे