Posted By : Admin

UP : 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षामित्र , मृत शिक्षामित्रों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के नेतृत्व में सभी जिलों में 25 जुलाई को शिक्षामित्र काला दिवस मनाएंगे। साल 2017 में आज ही के दिन शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया गया था, क्योंकि शिक्षामित्र आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं.

संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि अब तक कई शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है. उनमें से कुछ बीमार होने पर अपना इलाज भी नहीं करा पाते थे।

25 जुलाई को हर जिले में दिवंगत शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने और अन्य समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

शिक्षामित्र राजधानी में भी आंदोलन की तैयारी में हैं. इस बीच रविवार से सोशल मीडिया पर शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने की चर्चा चलती रही.

वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इसे बढ़ाया जायेगा. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. एमकेएस सुंदरम ने इस बातचीत को गलत बताया.

Share This