Posted By : Admin

UP News: होटल संचालको व मीट विक्रेता हुए परेशान, डीएम से लगाई गुहार

पीलीभीत : पुलिस ने शहर में पूरे सावन माह के लिए मीट की बिक्री व खाने के होटलों पर प्रतिबंध लगाने के मौखिक आदेश दिए हैं। जिससे यह लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। पीड़ित दुकानदारो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल शहर के दर्जनों मीट विक्रेताओं व खाने के होटल संचालको ने सपा नेता युसूफ कादरी के साथ डीएम से मुलाकात की और ज्ञापन देकर कहा कि हर साल सावन माह में रविवार और सोमवार को वह अपनी दुकान व होटल बंद रखते हैं लेकिन इस बार सदर कोतवाली पुलिस ने पूरे सावन भर एक माह के लिए दुकान बंद करने के मौखिख आदेश दिए हैं जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से दो दिन दुकान बंद करने के आदेश देने की मांग की।

Share This