Posted By : Admin

UP News : Cyber ठगों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन , छह करोड़ की संपत्ति कुर्क

मथुरा पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. यहां दो साइबर ठगों की छह करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.

इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। यह मामला मथुरा के गोवर्धन इलाके का है. यहां पुलिस ने साइबर जालसाजों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था, जिसके बाद पुलिस को गोवर्धन क्षेत्र के दोसेरे में दो साइबर जालसाजों के छिपे होने की जानकारी मिली.

सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद जिला अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है

इसके साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की 6 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क कर ली है. पुलिस के मुताबिक, ठगों की पहचान वारिस और उसके साथी आरिफ के रूप में हुई है, ये दोनों गोवर्धन इलाके के डोसेरेस में छिपे हुए थे.

Share This