Posted By : Admin

एडवांस बुकिंग में ‘स्त्री 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ‘कल्कि’ और ‘फाइटर’ से ज्यादा टिकट बिके

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ (2018) के सीक्वल का लोग पिछले 6 साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये इंतज़ार पूरा होने को है और ‘स्त्री 2’ बस घंटों बाद थिएटर्स के बाद कुछ ही होगी।

स्त्री 2 गुरुवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, 14 अगस्त यानी बुधवार शाम से कई सिनेमाघरों में फिल्म के पेड प्रीव्यू भी शुरू हो जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार रात तक राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में ‘स्त्री 2’ के लिए 2 लाख से ज्यादा टिकटें एडवांस में बुक हो चुकी हैं।

पेड प्रीव्यू और एडवांस बुकिंग जोड़ें तो आंकड़ा 2 लाख 60 हजार से ज्यादा है। फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले टिकटों की एडवांस बुकिंग सबसे तेज होती है. ऐसे में उम्मीद है कि बुधवार शाम तक ‘स्त्री 2’ की बुकिंग और भी जोरदार होगी।

Share This