Posted By : Admin

महिला कर्मियों के लिए केजीएमयू में बनी टास्क फोर्स, कोलकाता डॉक्टर रेप केस के बाद उठाया कदम

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है. महिला डॉक्टरों को न्याय दिलाने के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं और महिला डॉक्टरों के लिए न्याय की मांग की है. इसी क्रम में केजीएमयू प्रशासन ने महिला कर्मियों और डॉक्टरों के लिए बड़ा कदम उठाया है. केजीएमयू ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।

दरअसल, कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद केजीएमयू हर विभाग में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और सुविधा की समीक्षा कर रहा था. हर विभाग में उनके लिए विश्राम कक्ष और शौचालय की व्यवस्था करने के साथ-साथ पूर्व में बने विश्राम कक्ष और शौचालय को मजबूत करने के लिए ऑडिट कराया जा रहा था, जो 21 अगस्त को पूरा हो गया है. इसी क्रम में केजीएमयू चांसलर प्रो. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें प्रत्येक विभाग में उनके लिए विश्राम कक्ष एवं शौचालय की व्यवस्था करने तथा पूर्व में निर्मित विश्राम कक्ष एवं शौचालय के सुदृढ़ीकरण का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है.

Share This