Posted By : Admin

सपा नेता मोईद खान की बढ़ीं मुश्किलें , गैंगरेप के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज

अयोध्या गैंग रेप के आरोपी और समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल, आरोपी सपा नेता के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि इस बार बैंक से धोखाधड़ी के मामले में मोईद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर की ओर से सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक भदरसा के शाखा प्रबंधक श्रीप्रकाश ने अयोध्या के पूरा कलंदर थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, सपा नेता मोइद खान ने भदरसा में जमीन पर कब्जा कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना लिया था. इसी स्थान पर पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा को भी ध्वस्त कर दिया गया. पंजाब नेशनल बैंक जमीन के जिस भाई खुला था, वहा गाटा संख्या 1672 थी। जबकि मुईद खान के नाम पर दर्ज जमीन की गाटा संख्या 1683 थी. पंजाब नेशनल बैंक के साथ मोइद खान का समझौता 15 अक्टूबर 2020 को हुआ था.

आपको बता दें कि अब यह बात सामने आई है कि मोईद खान ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ जमीन को लेकर समझौता किया था. वह जमीन सपा नेता मोईद खान की थी ही नहीं।

दरअसल, 17 अगस्त 2024 को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बैंक को नोटिस जारी किया, तब इसका खुलासा हुआ. मोईद खान ने उस जमीन के लिए बैंक के साथ एक समझौता किया था, जो जमीन उसके नाम पर नहीं थी और वह बैंक से भारी मात्रा में किराया भी वसूल रहा था।

पंजाब नेशनल बैंक के भदरसा शाखा प्रबंधक के खिलाफ अयोध्या के पूराकलंदर थाने में दी गई तहरीर पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

Share This