Posted By : Admin

Lucknow : शराब के चक्कर में मां की हत्या, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र के ग्राम करसंडा में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की पहचान ग्राम करसंडा निवासी प्रेमा के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतका के बेटे दिलीप कुमार ने अपने पिता, भाई, चाचा और अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इस शिकायत के आधार पर थाना नगराम में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मु.अ.सं. 326/2024 धारा 3(5), 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गहराई से जांच के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस सेल और पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की सहायता ली गई। तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी आकाश ने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि वह शराब का आदी है और शराब के लिए अपनी मां प्रेमा से पैसे मांगता था। घटना के दिन, जब प्रेमा खेत की रखवाली कर रही थीं, तो आकाश और उसके साथी सुलेमान ने वहां पहुंचकर विवाद किया और मफलर से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या को छिपाने के लिए दोनों ने मृतका के गहने (अंगूठी, माला, पायल) और मोबाइल फोन ले लिया और शव को खेत से करीब 50 मीटर दूर नाले में छिपा दिया। हत्या के बाद आकाश ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मृतका के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए और तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This