लखनऊ के दक्षिणी क्षेत्र में सर्विलांस टीम और मोहनलालगंज थाने की पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने जहरखुरानी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से चोरी के तीन ई-रिक्शा, ₹5000 नगद और अन्य सामान बरामद किया गया है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब 6 दिसंबर 2024 को ई-रिक्शा चालक हंसराज ने थाना मोहनलालगंज में शिकायत दर्ज कराई। हंसराज ने बताया कि 5 दिसंबर को दो लोगों ने मौरांवा मोड़ से खुजौली जाने के लिए उनका ई-रिक्शा बुक किया था। रास्ते में उन लोगों ने चाय पीने का आग्रह किया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर हंसराज को बेहोश कर दिया। होश आने पर हंसराज ने पाया कि उनका ई-रिक्शा और मोबाइल फोन गायब थे।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों का गठन किया और जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह गिरोह ई-रिक्शा चालकों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देता था। इसके बाद चालकों को सुनसान जगह छोड़कर उनका ई-रिक्शा और अन्य सामान चुरा लेता था।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन चोरी किए गए ई-रिक्शा, एक मोबाइल फोन, ₹5000 नगद, 12 बैटरियां और नशीली गोलियां बरामद की गईं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है और वे चोरी व अन्य अपराधों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस टीम ने इस गिरोह का पता लगाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य जुटाए। इस सफलता का श्रेय मोहनलालगंज पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को जाता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीजें न लें, खासकर चाय या नाश्ता, क्योंकि इनमें नशीला पदार्थ हो सकता है। ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को भी सजग रहने और अजनबी यात्रियों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

