राजस्थान और हरियाणा से बिहार भेजी जा रही अवैध शराब से लदी डीसीएम वाहन (RJ32GB7593) को थाना पीजीआई पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा। इस वाहन में कुल 937.44 लीटर अवैध शराब छिपाई गई थी, जिसे तस्करी के जरिए बिहार राज्य में भेजा जा रहा था।
25 दिसंबर 2024 को किसान पथ पर एक वाहन में आग लगने की सूचना पर थाना स्थानीय और फायर विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जांच के दौरान यह पता चला कि आग से प्रभावित वाहन में अवैध शराब लदी थी। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग और थाना पीजीआई की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
डीसीएम वाहन से 1416 पव्वे “ऑफिसर चॉइस ब्लू” ब्रांड के और 3792 पव्वे “मैक डावेल नंबर 1” ब्रांड के बरामद हुए, जिनकी कुल मात्रा 937.44 लीटर थी और पव्वों की संख्या 5208 थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्कर राजस्थान और हरियाणा से अवैध शराब लेकर बिहार भेजने की योजना बना रहे थे। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन और शराब को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 841/2024 के तहत धारा 318(2)/318(4) बीएनएस और 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वाहन के मालिक मौसम खान, पुत्र सुमेर खान, निवासी नांगल हीरा किशनगढ़ बांस, अलवर, कोटपुतली, जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल लोग: प्रभारी निरीक्षक: रवि शंकर त्रिपाठी
उप निरीक्षक: रजित कुमार मिश्रा, प्रभात बालियान
फायर ब्रिगेड अधिकारी: लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, राहुल कुमार सिंह
पुलिसकर्मी: शिवम कुमार, विनय मौर्या, विजय शंकर यादव, अजीत पाल सिंह, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव
थाना पीजीआई और आबकारी विभाग की सतर्कता से एक बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है। यह कार्रवाई तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। फरार वाहन चालक और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

