Posted By : Admin

महाकुंभ बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट से ठगी, पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

प्रयागराज पुलिस ने महाकुंभ में ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि यह गिरोह महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थयात्रियों को ठगने का काम कर रहा था। आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रॉयड फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से कई फर्जी वेबसाइट बनाई थीं। इन वेबसाइट्स पर उन्होंने कॉटेज, टेंट, होटल बुकिंग, वीआईपी स्नान और दर्शन जैसी उत्तम सुविधाओं का दावा कर तीर्थयात्रियों को आकर्षित किया। प्रलोभन में फंसाकर वे बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों से पैसे ठगते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के नालंदा जिले के पंकज कुमार (35), वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20) और अंकित कुमार गुप्ता (24), तथा आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान इन सभी ने ठगी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने इन अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और तरीकों का भी खुलासा किया है। इस गिरोह के फर्जीवाड़े से तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने और केवल आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि अन्य सहयोगी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This