नोएडा के सेक्टर-30 में एक कारोबारी के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गए। इनके पास से पुलिस ने 2 लाख 5 हजार रुपये नकद, चार तमंचे, एक फूड डिलीवरी कंपनी का ई-रिक्शा, स्कूटी, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। बदमाशों ने यह लूटपाट नए साल के जश्न के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से की थी। डीसीपी नोएडा ने इस मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस ने बदमाशों की सूचना मिलने पर डीएलएफ तिराहे पर चेकिंग शुरू की। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, वे नाले की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे चारों बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनस, एजाज, समीर और शाहनवाज के रूप में हुई है।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि नए साल की पार्टी के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। इस वजह से उन्होंने एक बड़ी लूट की योजना बनाई। अनस ने अपनी टीम को इस योजना के बारे में बताया और बाद में रेकी करके सेक्टर-30 स्थित उद्योगपति अमरदीप के घर को निशाना बनाया। 23 दिसंबर को इन चारों ने एक फूड डिलीवरी कंपनी का ई-रिक्शा चोरी किया और उसी से कारोबारी के घर के पास पहुंचे। एजाज और सलीम ई-रिक्शे के बॉक्स में छिपे हुए थे। बदमाशों ने घर का ताला खोला और अंदर घुसकर परिवार को बंधक बना लिया।
जब बदमाश घर में घुसे, तो एक युवती जागी हुई मिली। शुरुआत में उसने इन बदमाशों को भाई का दोस्त समझा, लेकिन बाद में उसे गन प्वाइंट पर ले जाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक लूटपाट की और कारोबारी से उनकी कार की चाबी मांगी। वे कारोबारी को बंधक बनाकर कार में डालकर ले गए। जब कारोबारी की पत्नी और बेटी ने विरोध किया, तो बदमाश उन्हें भी साथ लेकर एक्सप्रेसवे के किनारे छोड़कर फरार हो गए। वारदात के दौरान कारोबारी के भाई ने अपने दोस्त को कॉल करके पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन इससे पहले वे फरार हो गए।

