मंगलवार सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा पर भीषण भूकंप के झटकों से धरती हिल उठी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके भारत के कई राज्यों, जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए। तिब्बत में भूकंप से भारी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस विनाशकारी भूकंप के कारण तिब्बत क्षेत्र में अब तक 53 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, भूकंप के कारण कई गांवों के घर पूरी तरह से ढह गए हैं। भूकंप का केंद्र हिमालय के पास, नेपाल और चीन की सीमा से लगे तिब्बती पठार में स्थित था।
नेपाल में स्थिति
नेपाल की भूकंप निगरानी एजेंसी के अनुसार, सुबह 6:50 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चीन के डिंगी क्षेत्र में था। काठमांडू में भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, नेपाल में अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।
10 किलोमीटर की गहराई में केंद्र
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने जानकारी दी है कि भूकंप का केंद्र तिब्बत के पर्वतीय इलाके में, जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। वहीं, चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने इसकी तीव्रता 6.8 दर्ज की है। यह क्षेत्र लगभग 4,200 मीटर (13,800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है, जिससे नुकसान और अधिक गंभीर होने की आशंका है।