उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं। पुलिस को चार शव घर के बेड के बॉक्स के अंदर और एक शव कमरे में कपड़े में लिपटा हुआ मिला।
पुलिस के मुताबिक, मृतक पति मोइन चिनाई मिस्त्री का काम करता था। उनकी पत्नी का नाम आसमा था और उनकी बेटियां अफ्सा (8 वर्ष), अजीजा (4 वर्ष), और अदीबा (1 वर्ष) थीं। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार बुधवार से दिखाई नहीं दिया था, जिससे शक बढ़ा।
गुरुवार शाम को मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी सन्न रह गए। कमरे में मोइन और आसमा के शव कपड़ों में लिपटे हुए पड़े थे, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड के बॉक्स में छिपाए गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस जघन्य हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस क्रूर घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

