Posted By : Admin

UP : 50 हजार का ईनामी सालिग उर्फ रेहान नागपुर से गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने की पूछताछ में खुलासे

यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 50,000 रुपये के इनामी वांछित अपराधी सालिग उर्फ रेहान ईरानी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 14 सोने की चेन (कुल वजन लगभग 80 ग्राम), 2 मोबाइल फोन, 2 ट्रॉली बैग, और 10,000 रुपये नकद बरामद किए। यह गिरफ्तारी नागपुर के कोडारी नगर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे की गई।

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इनामी अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाएं करने की सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ की टीमों को अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के निर्देशन में, निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, मुख्य आरक्षी प्रभात कुमार, मुख्य आरक्षी विजेंद्र नाथ राय, आरक्षी अमित कुमार यादव और चालक अफजाल की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए यह कार्रवाई की।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सालिग उर्फ रेहान ईरानी हैदराबाद से इराक भागने की फिराक में है। इस जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ टीम ने नागपुर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के बयान और गिरोह का खुलासा
पूछताछ के दौरान सालिग ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। उसने वर्ष 2014 में भोपाल में अपने साथियों के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

सालिग ने स्वीकार किया कि 13 नवंबर 2024 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ के मतेश्वरी गोल्ड ज्वेलर्स के सेल्समैन से 237 ग्राम सोने के आभूषण लूटे थे। यह घटना थाना कोतवाली, जनपद प्रतापगढ़ में दर्ज की गई थी और इसी मामले में उस पर इनाम घोषित था।

अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे
सालिग उर्फ रेहान ईरानी पर भोपाल और प्रतापगढ़ सहित कई स्थानों पर अपराध दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • थाना गांधी नगर, भोपाल: मुकदमा संख्या 55/2014, धारा 392
  • थाना हबीबगंज, भोपाल: मुकदमा संख्या 105/2014, धारा 392
  • थाना शाहपुरा, भोपाल: मुकदमा संख्या 115/2014, धारा 392
  • थाना अयोध्या नगर, भोपाल: मुकदमा संख्या 116/2014, धारा 392
  • अन्य कई मामले 2014 और 2017 के दौरान भोपाल में दर्ज हैं।

आगे की कार्रवाई
फिलहाल, अभियुक्त को थाना कोतवाली, जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा संख्या 628/2024, धारा 304 बीएनएस के तहत दाखिल किया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Share This