Posted By : Admin

PM मोदी ने कश्मीर दौरे पर सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया, सीएम अब्दुल्ला और LG सिन्हा थे मौजूद

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे, जहां उन्होंने सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया। इस सुरंग के उद्घाटन से न केवल आम जनता को, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों को भी काफी लाभ होने की संभावना है। यह जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर स्थित है, जिसकी लंबाई 6.4 किलोमीटर है और यह डबल लेन में बनाई गई है। सुरंग के माध्यम से श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ा जाएगा।

ठंड के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इस इलाके में छह महीने तक हाईवे बंद रहता था, लेकिन अब इस सुरंग के निर्माण से इस क्षेत्र में ऑल वेदर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। यह परियोजना स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और बेरोजगारी कम करने में मददगार साबित होगी।

सोनमर्ग की प्राकृतिक सुंदरता सर्दियों में बेहद आकर्षक होती है, लेकिन सड़क बंद होने के कारण पर्यटकों को यहां पहुंचने में परेशानी होती थी। जेड मोड़ सुरंग के खुलने से अब श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सालभर कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जिससे इस स्थान की वैश्विक प्रसिद्धि बढ़ेगी। इसके चलते न केवल घरेलू पर्यटक, बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां का रुख करेंगे।

इसके अलावा, सेना के लिए भी यह सुरंग महत्वपूर्ण साबित होगी। पहले इस मार्ग पर यात्रा करने में वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहती थी, लेकिन अब यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जाएगी। जेड मोड़ सुरंग से प्रति घंटे 1000 वाहन गुजर सकेंगे। इसके साथ ही द्रास और कारगिल जैसे दूरदराज के इलाके भी अब सालभर मुख्य क्षेत्र से जुड़े रहेंगे।

Share This