Posted By : Admin

लखनऊ में खड़े ट्रकों से तिरपाल चुराने वाले गैंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के बंथरा और सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने मिलकर एक बड़े आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रकों से तिरपाल काटकर माल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से चोरी का माल, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई वाहन भी बरामद की गई हैं।

अपराध का खुलासा

1 जनवरी और 2 जनवरी की रात जुनाबगंज-मोहनलालगंज रोड पर खड़े ट्रकों से फॉर्च्यून तेल की चोरी की घटना सामने आई, जिसके बाद थाना बंथरा में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह, 3 जनवरी को सरोजनीनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से खाद्य तेल चोरी की घटना हुई, जिस पर थाना सरोजनीनगर में भी मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और भूमिका

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रुखसार अहमद (51 वर्ष), नसीम अहमद (58 वर्ष), अरुण कोटार्य (32 वर्ष), और सचिन चौरसिया (32 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी आरोपियों का प्रयागराज से संबंध है। रुखसार अहमद गाड़ी चलाने और तिरपाल काटकर माल चोरी करने का काम करता था, नसीम अहमद भी तिरपाल काटकर चोरी करता था, अरुण कोटार्य गाड़ी चलाता था और तिरपाल काटकर माल चोरी करता था, जबकि सचिन चौरसिया चोरी के माल को खरीदता था (वह किराने की दुकान का मालिक है)। एक अन्य आरोपी तपन कुमार केसरवानी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

पहले भी दर्ज हैं मामले

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले भी चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। रुखसार अहमद पर वाराणसी और लखनऊ में सात से अधिक मामले दर्ज हैं। अरुण कोटार्य पर भी दोनों शहरों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। नसीम अहमद और सचिन चौरसिया पर लखनऊ में चोरी के दो मामले हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बंथरा थाना, सर्विलांस सेल, और दक्षिणी लखनऊ जोन की टीम के साथ मिलकर टेक्निकल और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को हरौनी रोड से गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) की अगुवाई में गठित टीम ने बेहतरीन समन्वय और तकनीकी सहायता से मामले का खुलासा किया। तपन कुमार केसरवानी की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

Share This