Posted By : Admin

खगड़िया के व्यापारियों से नवादा में 19 लाख रुपये लूटे गए, ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान ड्राइवर को गोली लगी

बिहार के नवादा जिले में सोमवार सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर खगड़िया के व्यापारियों से 19 लाख रुपये लूट लिए। अज्ञात अपराधियों ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की और ड्राइवर को गोली मार दी। इसके बाद, वे गाड़ी में रखे रुपयों से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब खगड़िया के पांच व्यापारी शाहपुर पशु मेले में खरीदारी करने आए थे और चाय पीने के लिए रुके थे।

घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई। गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया, जिसे पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया। ड्राइवर खगड़िया जिले के महेशपुर का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और 7-8 गोली के खोखे बरामद किए गए हैं। अपराधियों की पहचान के प्रयास जारी हैं, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

एसपी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 7 से 7:30 बजे के बीच हुई। सभी व्यापारी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नवादा आए थे। चाय पीने के दौरान उनका ड्राइवर गाड़ी में शीशा लगाकर सो रहा था। तभी चार बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे, जिन्होंने हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाई। बाद में, उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर को कंधे में गोली मारी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। फिलहाल, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Share This