Posted By : Admin

बरेली पुलिस की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

बरेली जिले के थाना इज्ज़तनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये के इनामी और शातिर अपराधी छत्रपाल, जो कि कलैक्टर का पुत्र है, को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। यह घटना 25 जनवरी 2025 की रात करीब 1:35 बजे चितुपुरा नहर पुलिया के पास हुई। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बिथरी चैनपुर की ओर से एक संदिग्ध स्पलेंडर बाइक सवार वैसपुर पुलिया के पास पुलिस चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने बाइक से टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी की और चितुपुरा नहर पुलिया के पास छत्रपाल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बिश्नोई और कांस्टेबल धनीष सक्सेना घायल हो गए।

पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छत्रपाल, जो ग्राम कमलापुर, थाना क्योलडिया का निवासी है, एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ बरेली जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, अवैध हथियार जैसे गंभीर आरोप हैं। उसे थाना क्योलडिया के केस नंबर 76/24 (धारा 342/394/420) में वांछित था और उसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

Share This