Posted By : Admin

अरुणाचल प्रदेश में मुठभेड़ में छह उग्रवादी ढेर, असम राइफल्स का एक जवान भी घायल

नई दिल्ली – अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह उग्रवादी मारे गए. सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है. सूत्रों ने बताया कि अभियान में मारे गए सभी उग्रवादियों का संबंध नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन (आईएम) से होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई. मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्धक जैसी सामग्री बरामद हुई है.

Share This