google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

विकास दुबे की संपत्ति की जाँच ED को दी गयी

लखनऊ – 8 पुलिस वालो के हत्या मामले में वंचित अपराधी विकास दुबे को कानपुर में शुक्रवार को मुठभेड़ में ढेर होने के बाद अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने उसके काली कमाई की जांच शुरू कर दी है। उसकी संपत्तियों के साथ ही उसकी संपत्ति से और धंधे से जुड़े लोगो की भी जाँच की जाएगी ।

प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे की सभी अघोषित तथा घोषित संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विकास के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की गई है। पुलिस महानिरीक्षक कानपुर से ब्योरा मांगा गया है कि विकास दुबे के सहयोगियों से पुलिस को क्या-क्या मिला है। कानपुर में विकास दुबे तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद मामले का ईडी ने संज्ञान लिया और कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक से सारी जानकारी मांगी है। जानकारी के मुताबिक बीते तीन वर्ष में विकास दुबे ने 15 देशों की यात्रा की थी। संयुक्त अरब अमीरात और थाईलैंड में एक-एक पेंटहाउस भी खरीदा था। इसके बाद हाल में ही उसने लखनऊ में लगभग 20 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी

Share This