उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के कुख्यात टाइगर गैंग के सक्रिय सदस्य और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी शिवदत्त राय को गिरफ्तार कर लिया है। वह हत्या और डकैती के गंभीर मामलों में पिछले ढाई वर्षों से फरार था।
गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तारी
मंगलवार दोपहर करीब 1:25 बजे, गौतमबुद्ध नगर जिले के बीटा-2 थाना क्षेत्र में परी चौक से नोएडा जाने वाले मार्ग पर एसटीएफ ने उसे धर दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवदत्त राय नोएडा जाने की फिराक में है। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। शिवदत्त राय बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का निवासी है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के गंभीर आरोप शामिल हैं।
शिवदत्त राय पर दर्ज संगीन मामले
मामला 1 (हत्या और लूटपाट) – 2 सितंबर 2022
शिवदत्त राय ने अपने चचेरे भाई सुशील राय और शिवलोचन राय के साथ मिलकर सुबोध राय के बेटों अवनीश और रजनीश पर हमला किया था। इस दौरान ट्रैक्टर लूट लिया गया और गोलीबारी में अवनीश की मौत हो गई, जबकि रजनीश घायल हो गया। इस घटना को लेकर थाना तेघड़ा, जनपद बेगूसराय में मुकदमा संख्या 253/22 के तहत धारा 396 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज हुआ था।
मामला 2 (हत्या की कोशिश) – 18 अगस्त 2023
शिवदत्त राय ने सुबोध राय के परिवार पर समझौते के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से उनके घर पर चढ़कर गोलियां चलाईं। इस पर थाना तेघड़ा में मुकदमा संख्या 256/23 के तहत धारा 307/120बी/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया।
संयुक्त पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तारी
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने के लिए बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ, नोएडा की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार के नेतृत्व में हुई। गिरफ्तारी के बाद शिवदत्त राय को सभी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद डीआईयू, बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उससे आगे की पूछताछ जारी है।
शिवदत्त राय पर बिहार पुलिस द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बेगूसराय पुलिस अब उससे जुड़े अन्य आपराधिक मामलों की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

