Posted By : Admin

भदोही हत्या मामला: लखनऊ से एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी फरमूद

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भदोही जिले में हुए प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी बदमाश फरमूद को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी का विवरण

  • स्थान: फनमॉल के पास, गोमतीनगर, लखनऊ
  • समय और तारीख: 30 जनवरी 2025, शाम 7:00 बजे
  • टीम: एसटीएफ लखनऊ की विशेष इकाई

गिरफ्तारी कैसे हुई?

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि प्रदेश में इनामी अपराधी सक्रिय हैं और अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इस पर विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में जाल बिछाया और फनमॉल के पास से फरमूद को धर-दबोचा।

फरमूद का आपराधिक रिकॉर्ड

फरमूद, पुत्र स्वर्गीय मासूक उर्फ मासूम, प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के दानीपट्टी (प्यारे का पुरवा) गांव का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि प्रधानाचार्य की हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों, शकील और आशीष, को पहले ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान शकील के पैर में गोली लगी थी। उनके पास से बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, दो कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था।

पुलिस का सख्त अभियान जारी

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, फरमूद से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। फिलहाल फरमूद को भदोही पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया होगी।

Share This