Posted By : Admin

Ghaziabad : 1 लाख के इनामी बदमाश सूरज पारदी को STF ने दबोचा, बड़ी सफलता मिली

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए घूमंतू अपराधी गिरोह के सक्रिय सदस्य और 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी सूरज पारदी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से की गई।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: रविवार को एसटीएफ की नोएडा यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि सूरज पारदी लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की और अभियुक्त को टीला शाहबाजपुर मार्ग पर पाइपलाइन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के समय आरोपी के पास एक धातु का सिक्का भी बरामद हुआ, जो एक अपराध से जुड़ा हुआ था।

अभियुक्त सूरज पारदी मध्य प्रदेश के गुना जिले के ग्राम सेवड़ा का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने गिरोह के साथ विभिन्न शहरों में घूमकर रात्रि के समय दुकानों और घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस गिरोह के सदस्य यदि चोरी के दौरान किसी प्रतिरोध का सामना करते, तो वे उस पर हमला कर देते थे। सूरज पारदी पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

मुख्य अपराध: गाजियाबाद: 10 जनवरी 2024 को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में एक सर्राफा दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे। इस मामले में सूरज पारदी फरार था, जिसके चलते उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इससे पहले एसटीएफ ने इस मामले में अभियुक्त कोहिनूर (1 मई 2024) और खलूडा उर्फ बलराम (13 नवंबर 2024) को गिरफ्तार किया था।

पंजाब: जून 2024 में पंजाब के फगवाड़ा में एक सर्राफा दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना घटी थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने सूरज पारदी और अन्य अपराधियों पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

मध्य प्रदेश: सूरज पारदी के खिलाफ मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी, अवैध हथियार, चोरी और कच्ची शराब बनाने के कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पारदी के खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में मुकदमा संख्या 16/24 धारा 380, 457, 411 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Share This