Posted By : Admin

राज्य महिला आयोग की सदस्य के भतीजे पर हमला, लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य के भतीजे प्रियांशु मौर्या पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि 10 हजार रुपये नकद और 15 ग्राम की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना तब हुई जब पीड़ित अपने रिश्तेदार की शादी से घर लौट रहे थे।

कैसे हुआ हमला?

शादी समारोह से लौटते समय रात करीब 11:30 बजे, प्रियांशु मौर्या अपने मित्रों के साथ एक मैरिज हॉल के बाहर खड़े थे। उसी दौरान एक सफेद रंग की KIA Sonet (UP50CW2955) गाड़ी तेज़ हॉर्न और हूटर बजाते हुए वहां आकर रुकी। इस गाड़ी में चार लोग पहले से मौजूद थे, जिनमें से एक की पहचान मनीष यादव (निवासी नीवी बुजुर्ग, आजमगढ़) के रूप में हुई।

जब पीड़ित अपनी गाड़ी लेकर घर जाने लगे, तो आरोपियों ने उनका पीछा किया और नरौली के पास उनकी गाड़ी रोक ली। इसके बाद जबरन दरवाजा खोलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन और 10 हजार रुपये नकद लूट लिए।

मित्र को भी बनाया निशाना

प्रियांशु मौर्या के साथ मौजूद उनके मित्र रितेश मौर्या ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। लाठी-डंडों और स्टील के फ्राइनल से किए गए हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह पीड़ित अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की जानकारी मिलते ही सिधारी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए लूटे गए पैसे और चेन वापस दिलाने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This