Posted By : Admin

लखनऊ में पुलिसकर्मियों पर हमला, गुंडों ने की बदसलूकी, 8 आरोपी पकड़े गए

प्रदेश की राजधानी में पुलिस की सख्ती के बावजूद दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब ये असामाजिक तत्व न केवल आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं हिचक रहे। ताजा मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल के पास का है, जहां शराब के नशे में चूर कुछ युवकों ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी और मारपीट की।

मंगलवार रात को ये युवक शराब की दुकान के बाहर हंगामा कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें सड़क पर अव्यवस्था फैलाने से रोका, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दरोगा और सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात बिगड़ते देख थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया।

इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सौरभ जायसवाल, मोहित बाजपेयी, अभय सिंह, संतोष कुमार, रावत, सच्चिदानंद पांडेय, सर्वेश पाल, हिमांशु रावत और अमन सक्सेना के नाम शामिल हैं। वहीं, फरार आरोपियों शिखर गुप्ता और मयंक शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस गंभीर घटना को देखते हुए पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Share This